बसना : पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
13 सितम्बर 2024 को पीएम श्री सेजेस
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में
बसना में बी. एस. आई.के सन्दर्भ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर पूजा पटेल ( 12 वी) , द्वितीय स्थान पर तेजस्विनी साव (11 वी ), तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से भूमिका पटेल (12 वी) और नेहा पटेल (10 वी ), चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से खुशबु पांडे (11 वी) और आयूशी भोई (10 वी ) रहे।
प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 750 रुपये, तृतीय पुरस्कार 500 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 250 रुपये, साथ ही अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप मे एक एक कलम स्कूल के प्राचार्य महोदय के. के. पुरोहित के हाथों प्रदान किया गया। यह जानकारी स्कूल में संचालित स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर व्याख्याता राजेश कुमार मिश्रा ने दी।