news-details

CG : गणेश पंडाल में DJ पर विवाद, शख्स ने की आत्महत्या

दुर्ग जिले में DJ की तेज आवाज से परेशान होकर एक 55 साल के शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान 55 वर्षीय धन्नू लाल साहू के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गणेश पूजा पंडाल समिति के लोगों से मिन्नतें की थी कि डीजे के साउंड को कम कर दें, पर उनकी बात किसी ने नहीं मानी.

पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वो समिति अध्यक्ष गोल्डी वर्मा से डीजे की आवाज कम करने के लिए बोला तो उसने मृतक धन्नू लाल के मुंह पर SDM से मिली DJ बजाने की अनुमति की कापी उनके मुंह पर फेंकी. इस बात से आहत होकर धन्नू लाल साहू ने घर में फांसी लगा ली. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार गोल्डी वर्मा को ठहराया है.

बताया जा रहा है कि धन्नू लाल साहू के घर के ठीक सामने गणेश पंडाल बनाया गया है. वहां रोजाना तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजता है. तीन दिन पहले भी धन्नू लाल साहू व मोहल्ले के कुछ बुजुर्गों ने गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों से मिलकर DJ की आवाज कम करने के लिए कहा था. इस पर समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा ने आवाज कम करने से मना कर दिया था.

मृतक धन्नू लाल साहू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं गोल्डी वर्मा से काफी प्रताड़ित और परेशान हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार वो है और उसे सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उसने अपने भतीजों को प्यार लिखा है. मृतक के बेटे नेतराम साहू ने चेतावनी दी है कि यदि गोल्डी वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मोहल्ले के लोग थाने का घेराव करेंगे.

इस मामले पर एएसपी नंदन राठौर ने बताया कि हथखोज ग्राम के शीतला पारा वार्ड में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों थाने आए थे और उनके बीच समझौता हो गया था. अगले दिन सुबह धन्नू लाल साहू ने नाम के शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें