news-details

बसना : टोल प्लाजा छुईपाली के मेडिकल रूम से कर्मचारियों की मोबाइल चोरी

टोल प्लाजा छुईपाली के मेडिकल रूम में सो रहे कर्मचारियों की मोबाइल चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम लांती निवासी किरण कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह टोल प्लाजा छुईपाली में पैरा मेडिकल का काम करता है. 20 सितम्बर 2024 को उसकी ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक थी. उसके साथ टोल प्लाजा एम्बुलेंस के ड्राईवर सुरेन्द्र भोई निवासी ग्राम पुटका की भी ड्यूटी थी. उनके साथ उनका अन्य ड्राईवर स्टाफ ललित साहू भी था. 

21 सितम्बर को सुबह करीबन 4 बजे वे लोग मेडिकल कमरा में सो गये थे. सोने से पहले किरण कुमार ने अपने 02 मोबाईल जिसमें एक विवो कंपनी का व एक रियलमी कंपनी का दोनों में जियों कंपनी का सीम लगा हुआ है को मेडिकल रूम के टेबल में रख दिया था व ललित साहू ने अपने मोबाईल विवो कंपनी का जिसमें जियों कंपनी का सीम लगा है को अपने बिस्तर के बगल में रख दिया था. सुबह करीबन 6 बजे वे लोग उठे तो देखे कि उनका मोबाईल वहां नहीं था. आसपास पतासाजी के बाद भी कहीं पता नहीं चला. किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन नग मोबाईल किमती करीबन 15.000 रूपये को चोरी कर ली है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें