news-details

बागबाहरा : शुष्क दिवस के दिन कार्यवाही कर पुलिस ने जप्त की 11 लीटर देशी अंग्रेजी शराब.

बागबाहरा पुलिस ने 2 अक्टूबर 2024 शुष्क दिवस के दिन को मुखबिर की सुचना पर एक महिला और पुरुष से करीब 11 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से मौखिक सूचना मिला कि शराब भट्टी बंद होने के कारण निशा खान एवं जीवराखन बघेल अपने चखना दूकान शराब भठ्ठी जाने के मार्ग वार्ड नं 09 सिलापडेरा में अवैध रूप से भण्डारण कर, शराब को अवैध बिक्री वास्ते रखे है.

सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान चखना दूकान में एक महिला एवं एक पुरूष से नाम पता पुछने पर अपना अपना  निशा खान पति स्व फिरोज खान उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं 09 सिलापडेरा थाना बागबाहरा तथा जीवराखन बघेल पिता स्व चतुर्भुज बघेल उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं 09 सिलापडेरा थाना बागबाहरा बताये. जिनके  चखना दूकान की तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपीगण निशा खान एवं जीवराखन बघेल के संयुक्त कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में भरी गोल्डन गोवा सुप्रियर 15 पौवा प्रत्येक में 180 -180 एमएल भरी सीलबंद कुल 2770 एमएल कीमती 1800 रूपये, एक सफेद नीला झोला में भरी 49 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 -180 एमएल भरी सीलबंद कुल 8820 एमएल कीमती 4410 रूपये जुमला शराब 11520 एमएल (11.520 लीटर) कीमती 6210 रूपये को जप्त कर आरोपीगण का कृत्य आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें