news-details

बसना : शुष्क दिवस के दिन तीन मामलों में हुई अवैध शराब पर कार्यवाही.

बसना पुलिस ने 2 अक्टूबर 2024 को शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब के मामले में तीन कार्यवाही करते हुए कुल 13 लीटर देशी अथवा महुआ शराब जप्त किया है.

जिसमे वार्ड नं 08 बसना में रवि आहुजा पिता कृपाल आहुआ उम्र 33 साल के घर आंगन की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी के अंदर 23 पौवा शोले देशी प्लेन शराब जुमला 4.140 ML कीमती 2070 रूपये मिला जिसे जप्त कर आरोपी रवि आहूजा का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया.

इसी तरह वार्ड नं 02 बसना में अमित दयाल पिता स्व दिलीप दयाल उम्र 25 साल के घर बाडी का तलाशी लिया गया जहां झाडियों के अंदर छुपाकर रखे एक प्लास्टिक थैला के अंदर पांच लीटर वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपय मिला जप्त कर आरोपी अमित दयाल का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया.

तथा ग्राम आमापाली में आरोपी सदानंद कैवर्त पिता मोतिलाल कैवर्त उम्र 44 साल निवासी आमापाली, के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला अंदर पांच लीटर वाली प्लास्टिक झील्ली में करीबन 05 लीटर व 200 एम एल की पांच नग वाली प्लास्टिक झील्ली में भरी कुल 01 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल जुमला 06 लीटर किमती 1200 रूपये को जप्त कर आरोपी पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें