news-details

सरायपाली : ढाबा में लोगों को शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने पर कार्रवाई

सरायपाली पुलिस ने ढाबा में लोगों को शराब पिलाने का अवैध साधन उपलब्ध कराने के मामले कार्रवाई की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:21 बजे मुखबिर की सुचना पर पुलिस मंजीत ढाबा झिलमिला पहुंची और रेड कार्यवाही की. शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये. पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो अपना नाम दविंदर सिंह सलूजा पिता मंजीत सिंह सलूजा उम्र 31 साल निवासी वार्ड नंबर 12 उड़ियपारा बताया एवं लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाना स्वीकार किया.

पुलिस ने दविंदर सिंह सलूजा के कब्जे से 01 नग BESTO RARE WHISKY 180 ML का खाली शीशी जिसमें शराब का गंध आ रही थी एवं 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब का गंध रही थी को जप्त किया गया.

आरोपी दविंदर सिंह सलूजा का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने से उसे गिरफ्तार किया गया एवं अपराध जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें