सिंघोड़ा : मारपीट कर कान को दांत से काटकर किया अलग, डायल 112 की टीम पहुंची तो भागे आरोपी
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैकिन में दो लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.
ग्राम पैकिन निवासी भूपेन्द्र कर्री ने पुलिस को बताया की 26 अक्टूबर 2024 को वह गांव के रमेश अग्रवाल के घर में साफ सफाई का काम कर शाम लगभग 7 बजे अपने घर वापस आ रहा था. तभी जगन्नाथ मंदिर के सामने शिवा भोई एवं मोनु भोई आये और तू ज्यादा होशियारी मारता है कहकर भूपेन्द्र कर्री को अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये.
मारपीट करते समय मोनु भोई जोर से धक्का मार कर नीचे गिरा दिया एवं भूपेन्द्र कर्री के दोनों हाथ को पकड लिया तब शिवा भोई आकर सीने मै बैठ गया और भूपेन्द्र कर्री के बांये कान के बीच भाग को दांत से काटकर अलग कर दिया है, जिससे काफी खून बहा है.
लडाई झगडा को देखकर श्रीकांत भोई डायल 112 को फोन किया तब कुछ समय बाद 112 वाहन आया जिसे देखकर शिवा भोई एवं मोनु भोई वहां से भाग गये. डायल 112 के कर्मचारी भूपेन्द्र कर्री को ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली लेकर गए.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी शिवा भोई और मोनु भोई के खिलाफ 115(2)-BNS, 118-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.