news-details

सरायपाली : छात्रावास अधीक्षक पूरन सिंह जगत हुए सेवानिवृत्त

आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के कर्मचारी पूरन सिंह जगत आदिवासी बालक छात्रावास बड़े साजापाली में छात्रावास अधीक्षक के पद में पदस्थ थे। डिपार्टमेंट में उनका सेवा अवधि पूर्ण होने पर उनको चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं अधीक्षकों द्वारा धूमधाम से विदाई दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गयाराम बुडे़ग अध्यक्ष शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ बसना, विशिष्ट अतिथि उत्तरा कुमार सिदार अधीक्षक बिछिया,हेमपुष्पा भट्ट अधीक्षक कन्या छात्रवास बड़े साजापाली, अध्यक्षता डमरूधर बंछोर अधीक्षक बालक छात्रावास बड़े साजापाली रहे,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कौशल प्रसाद साहू,परदेशी राम जगत, कैलाश कुमार प्रेम लाल दीप गनपत भारद्वाज हरि कुमार बंजारे, चंद्रशेखर बंजारे धरमलाल सारथी,कीर्तन लाल देवागन, मानक दास मानिकपुरी उपस्थित थे।अधीक्षक द्वारा अपने कर्मचारियों के प्रति जो अपनत्व देखा गया चर्चा का विषय है।अधीक्षक डमरूधर बंछोर ने साल श्रीफल देकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सम्मानित किया साथ ही घर तक अपने वाहन से छोडने गये। इस प्रकार से आपसी प्रेम भाईचारा का मिसाल देखकर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।




अन्य सम्बंधित खबरें