सिंघोड़ा : कार से गांजा तस्करी करते 2 युवक गिरफ्तार
सिंघोड़ा पुलिस ने कार से गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. तस्कर ओडिशा से उत्तरप्रदेश गांजा ले जा रहे थे.
24 नवम्बर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद कलर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 में अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है. पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल जाकर नाकाबंदी किया. कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक सफेद कलर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 आया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. जो पुलिस को देखकर अपनी गाडी को तेज गति से भागने लगे. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा.
भागने का कारण पुछने पर गाडी में गांजा होना बताये तथा उक्त गांजा को बलांगीर उडिसा से जालौन उत्तरप्रदेश ले जाना बताये. ड्रायवर सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नीरज कुमार मिश्रा पिता प्रदीप कुमार मिश्रा उम्र 34 साल निवासी म. नं. 771 खकसिस थाना रेढर जिला जालौन (उ.प्र.), एवं बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम अंशुल कुमार अहिरवार पिता रवि कुमार उम्र 21 साल निवासी रहसिया थाना सिटी ओरई जिला जालौन (उ.प्र.) बताया.
आरोपियों के कब्जे से 06 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ प्रत्येक पैकेट में 05-05 किलोग्राम कुल 30 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा कीमती 450000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक सफेद कलर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 कीमती 3,00,000 रूपये, वाहन का आरसी बुक तथा मोबाइल कुल जूमला कीमती 7,70,000 रूपये जप्त किया गया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.