news-details

पटेवा : शराब लेने गए युवक की बाइक चोरी

झलप के देशी शराब दुकान के सामने से एक युवक की बाइक चोरी हो गई. युवक शराब लेने दुकान के अन्दर गया था, वापस आया तो उसकी बाइक किसी ने चोरी कर ली थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम सोनासिदेशी शराब दुकान के सामने झलपल्ली निवासी दुर्गेश भोई ने पुलिस को बताया कि वह 1 दिसम्बर को शाम करीब 7:30 बजे अपने मोटर सायकल हीरो HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GP 2943 में देशी शराब दुकान झलप गया था.

मोटर सायकल को देशी शराब दुकान के सामने खड़ी कर शराब खरीदने गया था, शराब खरीदने के बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल चोरी हो गई थी.

आसपास पतासाजी के बाद भी पता नहीं चला तो चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है. चोरी हुई बाइक की कीमत करीबन 15,000 रूपये होगी.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें