पुष्पा 2 के प्रीमियर पर महिला की मौत से अल्लू अर्जुन हुए दुखी, कर दिया ये बड़ा ऐलान
फिल्म पुष्पा 2 अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शुक्रवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाली महिला रेवती की मौत पर दुख जताया है। अभिनेता ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही अभिनेता ने इलाज का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी ली है।
अल्लू अर्जुन ने ट्वीटर पर एक वीडियों शेयर करते हुए मृतक के परिवार के लिए संवेदना जताई। अभिनेता ने लिखा, संध्या थिएटर में हुई घटना में मैं दुखी हूं। इस अकल्पनीय कठिन समय में मैं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वह इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”अभिनेता ने वीडियो में परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ इस मुश्किल समय में खड़े रहेंगे। इस दौरान उन्होंने परिवार को 25 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। साथ ही घायल बेटे के इलाज का खर्च उठाने की बात कही। ‘
अल्लू अर्जुन के ऊपर दर्ज हुआ मामला
गुरुवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में इस 35 वर्षीय महिला की मौत हो जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक के परिवार ने अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी।