
महासमुंद : माँ-बेटी के साथ मारपीट, पड़ोसी महिला के खिलाफ केस दर्ज
माँ-बेटी के साथ मारपीट करने के आरोप में पडोसी महिला के खिलाफ महासमुंद थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
वार्ड नं. 11 अटल आवास के पास दलदली रोड नयापारा निवासी गौरी अजगल्ले ने पुलिस को बताया कि 10 दिसम्बर को उसकी पड़ोसी संतोषी युगर पुरानी विवाद की बात को लेकर अश्लील गाली गुप्तार करने लगी, जिसे सुनकर गौरी की मां भूरी बाई सोनवानी गाली गुप्तार करने से मना की. इसी बात पर से संतोषी युगर गौरी की माँ को अश्लील गाली गुप्तार कर तुम मना करने वाली कौन होते हो कहकर हाथ मुक्का से मारने लगी. जिसे देख सुनकर गौरी बीच बचाव करने लगी तो उसे भी अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी.
संतोषी युगर के हाथ मुक्का के मारपीट करने से गौरी के बायें हाथ पंजे ऊपर, सिर में तथा उसकी मां के दाहिने हाथ के भुजा, कान में चोंट आयी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी संतोषी युगर के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.