बसना वार्ड क्रमांक 03 से पार्षद पद हेतु बंजारा समाज के शिवकुमार ने की दावेदारी
बसना नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 से पार्षद पद हेतु कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता बंजारा समाज से शिवकुमार नायक ने कांग्रेस पार्टी से दावेदारी की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी नगरीय चुनाव के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए वार्डो का आरक्षण होने के बाद नगर पंचायत चुनाव को लेकर बसना नगर के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बसना नगर के वार्ड क्रमांक 03 पार्षद पद हेतु आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग घोषित हुआ है। जहां बंजारा समाज से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता शिवकुमार नायक ने महासमुंद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर और बसना के पूर्व विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार घोषित करने आवेदन किया है। बंजारा समाज के युवा शिवकुमार नायक लगातार युवाओं से जुड़े हुए है साथ ही उनकी छवि मिलनसार व्यक्तित्व की है, वह युवा सामाजिक कार्यकर्ता है जो लोगों मांग व समस्याओं का निराकरण के लिए प्रयासरत रहते है। शिवकुमार नायक के दादा बरमु बंजारा पूर्व में ग्राम पंचायत बसना के पंच रह चुके है। तब से इनका परिवार बसना नगर और अपने वार्ड के विकास के लिए आगे रहते है।शिवकुमार नायक का कहना है कि मेरी प्राथमिकता युवाओं, बुजुर्गों सहित आम जनता को नगर पंचायत से मिलने वाली जो भी सुविधाएं है घर-घर पहुंचना होगा।
इसके अलावा वार्ड और बसना नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, ड्रानेज सिस्टम, स्ट्रीक लाईट, साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, सड़क सहित नगर विकास के कार्यो में प्राथमिकता होगी। वार्ड के संतोष नायक व राकेश साहू का कहना है कि शिवकुमार नायक युवाओं की पहली पसंद है जो सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय युवा माने जाते है। जो वार्ड और नगर लोगों समस्याओं के निराकरण के लिए उनके साथ डटकर खड़े होते है। इसके अलावा नगर के सामाजिक और धार्मिक कार्यो उनका पूरा सहभागिता रहता है।