news-details

जोबी कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी बॉलीवुड की जगमगाहट

झूम उठे दर्शक जोबी कॉलेज के सांस्कृतिक मंच पर


जोबी, रायगढ़:– वो कहते हैं न की, प्रतिभा किसी गांव, खेड़े, क्षेत्र, संप्रदाय, समूह, जाति–धर्म या अमीरी–गरीबी की मोहताज नहीं होती। वो तो बस, अपने आप में कलात्मक अभ्यास की उभरती छबि होती है। कुछ ऐसा ही दृश्य नज़र आया जोबी कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में।

जहां छात्राओं के संग रमे छात्रों ने भी ने एक ही मंच पर ऐसे–ऐसे मंचन दिखलाए, कि उपस्थित दर्शकों के साथ अगर सोशल मीडिया की यूट्यूब या इंस्टाग्राम जैसी दृष्टि पड़ जाए तो हरेक रील पर फॉलोअर्स की भीड़ भी उमड़ आए। दरअसल, सुदूर ग्रामीण और आदिवासी अंचल में परिकल्पना से परे सहायक प्राध्यापक एवम सांस्कृतिक प्रभारी अधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद पटेल के निर्देशन से निपुण, शहीद वीर नारायण शासकीय महाविद्यालय जोबी–बर्रा में सोमवार को हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुबह से लेकर शाम तक धूम मची रही। मंच पर रमी देवी रूपी छात्राओं के हरियाणवी सॉन्ग और नृत्य प्रदर्शनी सहित अनुराग देवताओं यानी छात्रों के बॉलीवुड और हॉलीवुड मेगा चैलेंज ने मानो तहलका मचा दिया।

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तौर पर प्राचार्य श्री रविंद्र कुमार थवाईत की अगुगाई में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जोबी ग्राम से सटे हुए पास ही के गांव छोटे पंदरमुड़ा में जन्मे और वर्तमान में शासकीय नवीन महाविद्यालय के गणित के विख्यात विद्वान सहायक प्राध्यापक श्री गोविंद राठिया एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्राम जोबी के थाना प्रभारी श्री लक्ष्मी नारायण राठौर सहित क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि श्री रविशंकर राठिया और समीपस्थ गांव से विशेष रूप से आयोजन का हिस्सा बनने गोरपार के बीडीसी श्री भैय्या लाल राठिया व स्थानीय पत्रकार श्री अभिषेक अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप वंदना से हुई।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया। अतिथियों ने भी प्राचार्य श्री थवाईत और सहायक प्राध्यापक व मेंटोर श्री पटेल एवम मंचासीन सदस्यों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतिकर्ता कु. पूर्णिमा राठिया, कु. नेहा राठिया और कु. हेमलता की हरियाणवी सॉन्ग के लिए विशेष रूप से सराहना की। वहीं, छात्रों में श्री अनुराग, श्री गौतम, श्री ओम कुमार और श्री गंगाराम के बॉलीवुड की तर्ज पर न केवल डांस बल्कि मिमिक्री में अपने कौशल ने भी जम कर तालियां बटोरीं।



इस दौरान सहायक प्राध्यापक सुरेंद्र पाल दर्शन, डॉ. श्वेता कुम्भज, योगेंद्र कुमार राठिया, अतिथि व्याख्याता किशोर साहू, रितेश राठौर, राम नारायण जांगड़े, मुख्य लिपिक पीएल अनंत, प्रयोगशाला तकनीशियन श्री एलआर लास्कार एवं श्री पीएस सिदार, प्रयोगशाला सहायक श्रीमती रानू चंद्रा, कर्मचारी श्री रोशन राठिया, श्री मोहन सारथी सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रबंधकीय कार्य में विशेष रूप से श्री महेश सिंह सिदार का योगदान सराहनीय रहा।





अन्य सम्बंधित खबरें