news-details

CG: नदी में मिला नवजात शिशु का भ्रूण, इलाके में फैली सनसनी

रायगढ़। बेलादूला रफ्टा पुलिया स्थित केलो नदी में आज सुबह 6 बजे एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


गौरतलब है कि इससे पहले भी केलो नदी में नवजात शिशुओं के भ्रूण मिल चुके हैं, लेकिन अब तक इन मामलों का कोई खुलासा नहीं हो सका है।




अन्य सम्बंधित खबरें