इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 होने की संभावना !
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली सालाना रकम 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर संसद की स्थायी समिति ने 17 दिसंबर को लोकसभा को सौंपी गई रिपोर्ट में इसे 12000 रुपये करने की सिफारिश की थी। रिपोर्ट में कहा कि 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले किसानों को भी यूनिवर्सल क्रॉप इंश्योरेंस स्कीम की सुविधा मिलनी चाहिए।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करेंगी। पिछले बजट की 9 प्राथमिकताओं में कृषि को सबसे ऊपर रखा गया था। माना जा रहा है कि इस बार किसान सम्मान निधि को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फसल बीमा योजना का दायरा भी बढ़ाने की उम्मीद है।
इसके अलावा बजट में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के कदम भी उठाए जा सकते हैं। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाई जा सकती है।
रजिस्ट्रेशन जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।