news-details

महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक, निवार्चन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के दिए आवश्यक निर्देश

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने की। इस संबंध में कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू एवं संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर लंगेह ने कहा कि नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को कुशलता के साथ पूर्ण करना है।

 सभी अपना शत प्रतिशत जिम्मेदारी पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी आपस में समन्वय से कार्य करें और स्थानीय निर्वाचन में दबाव मुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। साथ ही समय पर और सुचारू मतदान के लिए कार्ययोजना बनाकर पूर्ण तैयारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने कहा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक योजना बनाएं। निर्वाचन की सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूरी की जाएं। मतदान प्रक्रिया में सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें। निर्वाचन कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। प्रत्येक स्तर पर कार्यों की निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू ने बताया कि नोडल अधिकारियों को दिए गए दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई है एवं सभी संबंधित उप समितियों का गठन भी किया गया है। ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तय किया गया है। आदर्श आचरण संहिता के अनुरूप स्थानीय निर्वाचन को सम्पन्न किया जाएगा। संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर ली जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें