खुशखबरी! अमूल ने घटाई दूध की कीमत, जानिए नए दाम
नई दिल्ली। लंबे समय से दूध के दामों में वृद्धि ही हो रही थी. लेकिन, अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है. अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है. अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है. इस कदम से उपभोक्ताओं को अच्छी-खासी राहत मिलेगी. गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढोतरी हो चुकी है. पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था. अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दबाव पड़ेगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति 1 लीटर कम किया है. अमूल गोल्ड का एक लीटर के पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दी गई है. अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच का रेट 62 रुपये था जो अब 61 रुपये हो चुका है. इस तरह अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपये प्रति लीटर था, जिसे अब एक रुपये घटाकर 53 रुपये कर दिया गया है.
जून 2024 में बढाए थे दाम
अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड की 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई. अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये, अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये तो अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई. तीन जून को नई दरें देशभर में प्रभावी हुईं थी.