CG : फंदे से लटकती मिली 14 वर्षीय किशोर की लाश, पिता बोले - टॉयलेट के लिए निकला था
कोरबा। कृष्णा नगर में रहने वाले एक मजदूर के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेर के पेड़ पर उसका शव मिला है। वह शाम से लापता था। घटना के कर्म के बारे में परिवार के लोग अनजान हैं। मानिकपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया है। मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर घटना के वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।
कोरबा में एक कंपनी में ठेका मजदूर के तौर पर काम करने वाले रामचंद्र श्रीवास का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग गायत्री नगर स्थित एक निजी स्कूलों में सातवीं कक्षा का छात्र था। फांसी पर उसका शव मिलने से कृष्णा नगर क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिवार में मैं छोटा था। उसके पिता ने बताया कि शाम को मैं टॉयलेट करने की बात कह कर गया था और उसके बाद नहीं आया। तब से उसकी खोज की जा रही थी। आज सुबह नजदीक में एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखा गया। उसने इस प्रकार का कम क्यों उठाया, परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी नहीं है।