सरायपाली : महिला से 7 लीटर महुआ शराब जप्त
सरायपाली पुलिस ने 23 जनवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक महिला से करीब 7 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ग्राम बालसी नाला के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के महिला को घेराबंदी किये जहां एक महिला मौके पर भागने का प्रयास किये जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, उक्त महिला रत्ना बाई यादव पति छबिलाल यादव उम्र 50 वर्ष निवासी कोसमपाली के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर वाली में 05 लीटर (5000ML) हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं एक दो लीटर वाली हरे रंग की प्लास्टिक बाटल में 02 लीटर(2000 ML) हाथ भट्ठी महुआ शराब जुमला शराब 07 लीटर (70000 ML) कीमती 1400/रूपये जप्त कर आरोपिया का कृत्य धारा 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें