बसना : खुशरूपाली से महुआ शराब जप्त
बसना पुलिस ने 23 जनवरी को मुखबिर की सुचना पर ग्राम खुसरूपाली में एक व्यक्ति के घर से करीब 3 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर सुचना पर ग्राम खुसरूपाली में आरोपी जोहन बारिक पिता सहदुल बारिक उम्र 40 साल निवसी खुसरूपाली, थाना बसना के घर की परछी की तलाशी लेने पर एक पीला रंग की पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम किया गया।अन्य सम्बंधित खबरें