news-details

सरायपाली : शास.उच्च प्राथ. शाला छिंदपाली में नेवता भोज का आयोजन किया गया

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में गांव के नीतेश साहू के यहां प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति के शुभ अवसर पर एकसिया नामकरण संस्कार के उपलक्ष्य में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला छिंदपाली के विद्यार्थियों को नेवता भोज में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोज में बच्चों को चावल, दाल, मटर पनीर, टमाटर चटनी , मिक्स सब्जी, खीर, मीठा, पापड़,सलाद पूर्ण नेवता भोज कराया गया।

बच्चे स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन ग्रहण कर खुशी से झूम उठे। नवजात शिशु को विद्यालय परिवार की ओर से दीर्घायु, यशस्वी के लिए मंगलकामना की गई।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें