
महासमुंद : अज्ञात वाहन की ठोकर से घर लौट रहा व्यक्ति घायल.
महासमुंद के बिरकोनी के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से घर लौट रहा व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2025 को सुबह 07.00 टिकाराम यादव तुमगांव से बेलसोंडा काम करने निकला था, और करीब 8:30 बजे बिरकोनी के पास उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उसे रायपुर एम्स अस्पताल ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया.
टिकाराम ने पुछने पर बताया कि 25 जनवरी 2025 को वह शिवाली पावर प्लांट बेलसोंडा से काम करके अपने घर तुमगांव जा रहा था, और करीब 08.30 बजे रात्रि जैसे ही वह बिरकोनी के पास पहूंचा था वैसी ही पीछे तरफ से आ रही अज्ञात वाहन का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे उसके दोनों पैर एवं हाथों में चोंट लगी.
मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.