
महासमुंद : सड़क हादसे के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत.
महासमुंद के शंकराचार्य भवन के सामने के सामने 30 नवंबर 2024 को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रघुनंदन लोधी पिता स्व जगमोहन लोधी उम्र 72 साल निवासी कुम्हारपारा 30 नवंबर 2024 को शाम लगभग 3 बजे अपने सायकल से सितली नाला गायत्री मंदिर से पूजा करके वापस अपने घर आ रहा था, इसी दौरान NH353 रोड शंकराचार्य भवन के सामने महासमुंद के पास महासमुंद की ओर से आ रही मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG 06 HA 4557 का चालक अपनी मोटर सायकल को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाते हुये रघुनंदन के सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे उसके सिर एवं माथा में गंभीर चोंट आयी. और ईलाज के लिये अस्पताल ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती किये, जहां ईलाज के दौरान 14 दिसंबर 2024 को उसकी मौत हो गई.
डाक्टर ने बताया कि एक्सीडेंट होने से सिर एवं माथा में गंभीर चोंटों का ईलाज के दौरान हृदयघात आने से मौत हुई है.
पुलिस ने जांच में आरोपी मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक CG 06 HA 4557 का चालक के विरूद्ध अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.