news-details

बसना : बेटे के साथ ईलाज कराने जा रही एक महिला की मौत.

बसना थाना क्षेत्र में ग्राम नौगड़ी के पास, अपने बेटे के साथ इलाज कराने जा रही एक महिला की मौत हो गई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2025 को घनश्याम साहू निवासी दुरूगपाली अपनी मां सुन्दमोति साहू का ईलाज कराने मोटर सायकल हीरो HF डीलक्स क्रमांक CG06GU3444 में दुरूगपाली से नौगड़ी ले जा रहा था, इसी दौरान करीबन 11:30 बजे पोल्ट्री फार्म के आगे ग्राम नौगड़ी के पास मोड़ में घनशयाम साहू अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06GU3444 को तेज व लापरवाही पुर्वक चलाकर रोड किनारे फिसलकर खेत में गिर गया. जिससे मोटर सायकल के पीछे बैठी सुन्दरमोति साहू की मोटर सायकल से गिरकर सिर में चोंट लगने से मौत हो गयी. तथा मोटर सायकल चालक घनश्याम साहू के दोनो पैर हाथ दोनो हाथ में चोंट लगा है.

मामले में पुलिस ने आरोपी चालक घनश्याम के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें