news-details

PM मोदी का जानवरों के प्रति प्रेम, वनतारा में शावकों को खिलाया खाना

PM मोदी ने हाल ही में जामनगर स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया. PM मोदी के इस दौरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है.वीडियो में PM मोदी का जानवरों के प्रति प्रेम दिख रहा है. PM मोदी को इस दौरे के दौरान शेर के शावकों के साथ समय बिताते हुए देखा गया. और PM मोदी शावकों को बॉटल से दूध भी पिला रहे है.

इस दौरान PM मोदी ने वनतारा केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया.इस केंद्र में वन्यजीवों के इलाज के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण है. जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी सुविधाएं शामिल है.

जानवरों के साथ PM मोदी ने बिताया समय

PM मोदी ने केंद्र में विभिन्न दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों के साथ समय बिताया. उन्होंने एशियाई शेर के बच्चे, सफेद शेर के बच्चे , बादल वाले तेंदुए के बच्चे ( जो एक दुर्लभ और सकंटग्रस्त प्रजाती है ) और कैराकल के बच्चे को खिलाया और उनके साथ खेला.

बता दें कि, वनतारा में 2 हजार से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवर रहते हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें