
तुमगांव : इतना लेट खाना खा रहे हो कहकर बारात में आये बारातियों से मारपीट.
तुमगांव थाना के ग्राम अछोला में बारात गए बारातियों से इतना लेट खाना खा रहे हो कहकर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम जोबा निवासी अजय साहू ने बताया कि 28 फरवरी 2025 से उसके छोटा भाई विजय कुमार साहू का शादी हो रहा था, जहाँ शादी के निमंत्रण में उसका मामा डोमन साहू, भाई चन्द्र प्रकाश एवं उनके मित्र आये थे. और दिनांक 02 मार्च 2025 को बाराती लेकर ग्राम अछोला रमेश साहू के घर बारात गये थे. जहाँ बाराती लोग खाना खाने के बाद बाहर में टहल रहे थे.
इसी दौरान चैतन्य परघनिया, चन्दप्रकाश साहू, डोमन साहू एवं उसके अन्य साथी खाना खाने के लिए बैठे थे उसी समय शादी घर वाले आया और बोलने लगा कि तुम लोग बाराती आये हो और इतना लेट खाना खा रहे हो कहकर जोर जोर से आवाज करते हुए गाली गुप्तार करने लगा. तब अजय के मामा एवं उनके दोस्त लोग ने बोला कि क्यों गाली दे रहे हो कहने पर शादी घर वाले करण साहू, शंकर साहू, गौतम साहू एवं उनके अन्य साथी आये और कालर को पकड़कर हांथ थप्पड एवं हांथ में पहने चुडा पत्थर, खुर्सी से मारपीट करने लगे, मारपीट को देखकर भागने लगे तो आरोपीगण एक राय होकर दौड़ाकर मारपीट किये.
मारपीट करने से चैतन्य परघनिया के सिर में चोंट, चन्द्रप्रकाश साहू के सिर एवं शरीर के अन्य भाग में एवं डोमन साहू के सिर में मारकर चोंट पहुंचाये, जिससे सिर से खून बहने लगा एवं शरीर के अन्य भाग में दर्द हो रहा है. घटना को नीलकण्ठ साहू, वेदप्रकाश साहू, बलदाऊ साहू देखे हैं.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.