news-details

तुमगांव : पिकप की ठोकर से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज

तुमगांव थाना अंतर्गत कुहरी मोड़ एनएच 53 रोड के पास एक अज्ञात पिकप की ठोकर से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

गभरा पारा रायपुर निवासी राजेश देवांगन ने बताया कि 01 मार्च 2025 को वह अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 04 MJ 8486 से रायपुर से अपने निज निवास ग्राम पटेवा जा रहा था, इसी दौरान रात्रि 09.00 बजे ग्राम कुहरी मोड़ एनएच 53 रोड के पास किसी अज्ञात पिकप वाहन के चालक ने अपने वाहन को विपरीत दिशा में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसके स्कार्पियो वाहन को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. एक्सीडेंट से वाहन का दाहिने भाग क्षतिग्रस्त हो गया.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 281–BNS पंजीबद्ध का विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें