news-details

महासमुंद : जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक 11 मार्च को

जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में 11 मार्च 2025 को अपराह्न 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 के अध्याय-तीन, नियम 14 के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें न्यास के कार्यों के प्रबंधन एवं वार्षिक कार्य योजना 2025-26 को तैयार करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही, न्यास नियमों में प्रावधानित शक्तियों एवं कृत्यों के सम्पादन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें