news-details

महासमुंद : “बिहान“ अंतर्गत संविदा भर्ती

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित ’राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत जिला प्रकोष्ठ एवं विकासखंड स्तर पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें क्षेत्रीय समन्वयक के रिक्त 5 पदों (अनारक्षित-02, अ.जा.-01, अ.ज.जा-01, अ.पि.व-01) एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के रिक्त 4 पदों (अनारक्षित-02, अ.ज.जा-01, अ.पि.व-01) पर संविदा भर्ती की जाएगी। क्षेत्रीय समन्वयक के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट तथा ग्रामीण विकास योजनाओं में गरीबी उन्मूलन/आजीविका विकास परियोजनाओं में 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। इसी तरह लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के लिए शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य विषय में स्नातक एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/टेली सर्टिफिकेट तथा लेखा कार्य में 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।  
इच्छुक अभ्यर्थी 20 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालयीन समय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद के पते पर भेजना अनिवार्य है। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं दिशा-निर्देश महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://mahasamund.gov.in अथवा जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर उपलब्ध हैं।  




अन्य सम्बंधित खबरें