news-details

महासमुंद : जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न

मोंगरा किशन लाल पटेल अध्यक्ष एवं भीखम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित होने के उपरांत गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया किया गया। दोनों पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरा गया। नामांकन दाखिल होने के उपरांत निर्धारित समय पर 15 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से मांगरा किशन लाल पटेल तथा उपाध्यक्ष पद हेतु भीखम सिंह ठाकुर निवार्चन क्षेत्र क्रमांक 6 निर्वाचित हुए। मतदान उपरांत परिणाम की घोषणा की गई और पीठासीन अधिकारी रविराज ठाकुर द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गण, सहायक पीठासीन अधिकारी सृष्टि चंद्राकर सहित निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें