
शास.आदर्श उच्च. माध्य. विद्यालय सरायपाली एवं शास.प्राथ.,उच्च प्राथ. शाला चिवराकुटा में नेवता भोज का आयोजन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली की व्याख्याता कुसुम देवांगन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को स्वल्पाहार के रुप में बड़ा,समोसा,जलेबी,मिक्चर, केक,केला दिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे। इसी प्रकार चिवराकुटा में हीरालाल साहू परिवार द्वारा अपनी सुपुत्री के शुभविवाह के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों को नेवता भोज में चावल,दाल,मिक्स सब्जी,टमाटर खट्टा,खीर, गुलाब जामुन दिया गया। शाला परिवार सुपुत्री के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ साधुवाद ज्ञापित किया।