
21 वीं पशु संगणना : महासमुंद जिले में 946 ग्राम/वार्ड में सर्वेक्षण पूर्ण, पशुपालकों से सहयोग की अपील
पशुपालन विभाग द्वारा 21वीं पशु संगणना 2024 का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ में 25 अक्टूबर 2024 से शुरू किया गया था, जो 31 मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा। महासमुंद जिले में भी यह कार्य तेजी से प्रगति पर है। जिले के कुल 1141 ग्रामों और 105 शहरी वार्डों में पशुओं की गणना की जा रही है, जिसमें से अब तक 946 ग्राम/वार्ड में सर्वेक्षण ऑनलाइन सेंसस एप के माध्यम से पूरा किया जा चुका है। शेष ग्रामों/वार्डों की ऑनलाइन एंट्री प्रक्रिया जारी है।
इस संगणना कार्य के लिए 110 प्रगणक (सर्वेक्षक) गांव-गांव, घर-घर जाकर पशुपालकों से जानकारी एकत्र कर रहे हैं और उसे ऑनलाइन दर्ज कर सुपरवाइजर को भेजा जा रहा है। सुपरवाइजर द्वारा सत्यापन के बाद यह डेटा जिला नोडल अधिकारी के माध्यम से राज्य नोडल अधिकारी को भेजा जाता है, जिससे संपूर्ण आंकड़े भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित किए जाते हैं।
पशुपालन विभाग ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे सर्वेक्षण के दौरान विभागीय कर्मचारियों को सही जानकारी प्रदान करें। यदि किसी कारणवश कोई पशु या घर गणना से छूट गया हो, तो निकटतम संस्था से संपर्क कर सहयोग करें। पशु संगणना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पशुधन प्रजातियों का विस्तृत और सटीक डेटा एकत्र करना है, जिससे सरकार को पशुधन पालन, नस्ल संवर्धन, पशु स्वास्थ्य और उत्पादकता से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।