
महासमुंद : होली अवकाश के कारण मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र 12 मार्च को किया जाएगा जारी
जिला चिकित्सालय महासमुंद (वर्तमान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संलग्न चिकित्सालय महासमुंद) में संचालित मेडिकल बोर्ड के तहत दिव्यांग प्रमाणपत्र सत्यापन/नवीनीकरण एवं नवीन दिव्यांग प्रमाणपत्र माह के प्रत्येक बुधवार को तथा मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रत्येक शुक्रवार को जारी किए जाते हैं।
संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर शुक्रवार 14 मार्च 2025 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र बुधवार 12 मार्च 2025 को दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी करने के साथ ही बनाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित हितग्राहियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें