
शास. प्राथ.शाला सिरशोभा में नेवता भोज का आयोजन.
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता का भोज का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के प्रमुख प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नेवता भोज का आयोजन किया। सर्वप्रथम आराध्य देवी मां सरस्वती,भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अपने जन्मदिन को बच्चों के बीच केक काटकर मनाया। बच्चे भी अपने गुरु के जन्मदिन के अवसर पर अपने साथ मनाने को देखकर गदगद हो उठे। बच्चों ने भी अपने गुरु को गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जन्मदिन के गीत गुनगुनाए। बच्चों को नेवता भोज में स्वल्पाहार के रूप में बड़ा, समोसा, मिक्चर, केला, केक और चोकोबार कुल्फी खा कर खुशी से प्रसन्न हो गये। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्री भोई, शिक्षाविद पदमा यादव, सदस्य गण एवं बच्चे उपस्थित थे।