
स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद के दिनचर्या एवं ऋतुचर्या को पालन करें.
संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ प्रवीण चन्दाकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के आयुष ग्राम योजना के तहत् तोषगांव के आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
जिसका उद्देश्य आम जनमानस में आयुर्वेद के दिनचर्या एवं ऋतुचर्या को नित्य रूप से जोडना था। ग्रामीण अंचल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एनीमिया, कुपोषण, सुप्रजा, NCD, पेलिएटिव केयर के संबंध में आयुर्वेद के औषधी प्रयोग व आहार विहार, योग, आसन, प्राणायाम के महत्त्व पर आधारित था।आयुष ग्राम प्रभारी डॉ देवेन्द्र कुमार नायक ने स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण जनों का बीपी, शुगर एवं हिमोग्लोबिन जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि और आयुर्वेद संबंधी IEC वितरण कर जानकारी दी।
महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रंजना पटेल द्वारा सुप्रजा अंतर्गत गर्भावस्था में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आयुर्वेद,योग के महत्त्व से अवगत कराया गया। शिविर को सफल बनाने में औषधालय के फर्मासिस्ट गणेश सिंह जगत ,कर्मचारी तक्ष कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुभाषिनी भोई, कस्तुरी कर, प्रधान पाठक सेवाशंकर साहू व शिक्षकों का सहयोग रहा।