news-details

बैंक में हो काम तो अभी करा लीजिए. 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल.

रायपुर: अगर आपको बैंक में काम है तो अभी कर लीजिए. क्योंकि बैंक कर्मचारी 2 दिवसीय हड़ताल पर जा रहे है. और इस दौरान बैंक के सभी काम बंद रहेंगे.
दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस पूरे देश में 2 दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं. यह हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी. इस दौरान बैंकों में पूरी तरह से कामकाज ठप रहेगा.

12 सूत्रीय मांग को लेकर कर रहे है हड़ताल

बैंक कर्मचारियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर हड़ताल पर जाने की जानकारी दी. इनकी 12 सूत्रीय मांगों में से प्रमुख मांग बैंकों में स्टाफ की भर्ती की जाए, बैंकों में 5 दिनों का वर्किंग रखा जाए, बैंकों में काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति के अलावा और भी कई मांगें हैं.

इसलिए अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो हड़ताल के पहले ही कर ले. जिससे हड़ताल के दौरान कोई परेशानी ना हो.


अन्य सम्बंधित खबरें