news-details

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में सुपरवाइजर पदों पर निकली भर्ती ,अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं. डीएमआरसी ने सुपरवाइजर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर सकते है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा करना होगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सुपरवाइजर के कुल दो पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदक की योग्यता क्या मांगी गई है और उम्र कितनी होनी चाहिए.

क्या होनी चाहिए आवेदक की योग्यता?
सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या काॅलेज से सिविल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट की उम्र 55 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. कैंडिडेट को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई
DMRC की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
यहां सुपरवाइजर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
अब नियमानुसार आवेदन करें.

कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में डीएमआरसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में मेट्रो भवन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली में किया जा सकता है. चयनित कैंडिडेट को 66000 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.






अन्य सम्बंधित खबरें