
तेंदुकोना : मेला उत्सव से मोटरसायकल चोरी
तेंदुकोना थाना अंतर्गत ग्राम डोकरपाली के मेला उत्सव से मोटरसायकल चोरी होने पर मामला दर्ज कराया गया है.
ग्राम झलप निवासी जयसिंग यादव ने बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को वह अपने दोस्त ईशु दीवान और संजय पटेल के मोटर सायकल HF Deluxe क्रमांक CG 04 NW 2609 में राज गौवरा उत्सव मेला देखने ग्राम डोकरपाली गया था, जहां मेला स्थल के पास गाड़ी को हेण्डल लॉक कर खड़ा कर मेला में घुमने गया.
इसके बाद वह मेला देखकर वापस आया तो जहाँ पर गाड़ी खड़ा किया था वहां नहीं था, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 04 NW 2609 कीमती करीबन 25000 रुपये को चोरी कर ले गया था.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें