
कार पर मिल रहा छप्पर फाड़ छूट..... आज ही घर ले आए Grand i10 Nios, i20, Venue, Exter, Verna और Tucson
नई दिल्ली। Hyundai मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में फिर से अपनी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, कंपनी की Hyundai Creta SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी बन गई है।
हुंडई ने अपनी स्थिति को बरकरार रखने के लिए अप्रैल 2025 के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत Grand i10 Nios, i20, Venue, Exter, Verna और Tucson पर छूट दी जा रही है। इन मॉडलों पर है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर तक शामिल है। आइए जानते हैं कि Hyundai कारों पर अप्रैल 2025 में कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Hyundai Venue
हुंडई की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर अप्रैल 2025 में 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके N लाइन वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 1.5-लीटर डीजल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई कई यह एंट्री-लेवल हैचबैक है। इसपर अप्रैल 2025 में 68,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ ऑफर किया जाता है। इसे बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है।
Hyundai i20
अप्रैल 2025 में Hyundai i20 पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके i20 N लाइन ट्रिम्स पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है, जबकि i20 के N लाइन वेरिएंट्स में 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है।
Hyundai Tucson
यह हुंडई की फ्लैगशिप एसयूवी है। अप्रैल 2025 में Tucson पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो 2.0-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।
Hyundai Verna
अप्रैल 2025 में Verna पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी अपनी इस सेडान को दो पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर करती है, जो 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है।
Hyundai Exter
Verna की तरह ही Hyundai Exter पर भी 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें भी Grand i10 Nios की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। आप इसे एंट्री-लेवल एसयूवी के लिए डुअल-सिलेंडर CNG किट को खरीद सकते हैं।
Hyundai Aura
हुंडई की Aura पर 48,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें भी Exter और Grand i10 Nios की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसे CNG किट के साथ भी ऑफर किया जाता है।