news-details

महासमुंद जिले के तीन शिक्षक मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों हुए सम्मानित

आपदा प्रबंधन विषय पर शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तक का मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों भव्य विमोचन

रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आज एक गरिमामयी आयोजन में "आपदा प्रबंधन एवं बचाव" विषय पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी के करकमलों से संपन्न हुआ।

यह पुस्तक छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से तैयार की गई है। पुस्तक का संपादन राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका सुश्री के. शारदा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के 35 शिक्षकों ने लेखन में योगदान दिया।

महासमुंद जिले से शासकीय प्राथमिक शाला ख़ुटेरी के प्रधान पाठक डोलामणी साहू, शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के सहायक शिक्षक योगेश साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुर सम्हर के सहायक शिक्षक रिंकल बग्गा ने लेखक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस सराहनीय योगदान के लिए माननीय मंत्री जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

मंत्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, “आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों, बल्कि आम नागरिकों को भी सजग एवं जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।”

लेखन टीम के सदस्यों ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समाजहित में कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।


अन्य सम्बंधित खबरें