
महासमुंद : हिंदू संगठन में काम कर मवेशी पकड़वाने पर दी झूठा केश में फसाने की धमकी, मारपीट कर मांगे 50 हजार
गरियाबंद जिले के एक निवासी को महासमुंद के बरोंडाबाजार में हिंदू संगठन में काम कर सूचना देकर मवेशी पकड़वाने के लिए झूठा केश में फसाने की धमकी देकर मारपीट किया गया और 50 हजार की मांग की गई.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खपरी जिला गरियाबंद निवासी भीखम सतनामी 24 अप्रैल 2025 को रायपुर हैप्पी गैरेज से काम करके अपनी मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था तथा जैसे ही ग्राम बरोंडाबाजार साराडीह मोड़ के पास सुबह करीब 09 बजे पहूंचा, तो उसी समय वहां पहले से उपस्थित जहुर निवासी कोसमबुडा, राजु कुर्रे निवसी भलेसर, जनक बंजारे निवासी बरोंडा बाजार और अन्य लोगों ने उसे आवाज दिया. तब भीखम वहां रूक गया.
भीखम के वहां रुकते ही सभी लोग उसे मां बहन की बुरी-बुरी गालियां देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और बोलने लगे कि तू हिंदू संगठन में काम करता है और हम लोग मवेशी ले जाते हैं जिसकी सूचना देकर हमारे मवेशी को तथा हम लोगों को पकड़वा देता है.
इसके बाद सभी तूझे हम लोग झूठे केश में फंसा देंगे कहकर भीखम पर झूठा आरोप लगाने लगे और उसे 50,000 रूपये की मांग किये, तब भीखम डर कर अपने छोटे भाई अनिल कुमार को अपने मोबाईल से फोन किया, जिसके बाद अनिल कुमार आया और हम पैसा क्यों देंगे बोलने पर फिर सभी भीखम को मारने लगे, जिसके बाद अनिल ने बीच बचाव किया.
इसके बाद दोनों भाई गांव में रहने वाले उमेश बंजारे को फोन लगाकर सूचना दिया और घटना के संबंध में बताया जिसके बाद उमेश बंजारे ने सचिन गायकवाड को आनलाईन पैसा ट्रांसफर किया तब जाकर दोनों को छोड़ा गया. तथा इस घटना की जानकारी किसी को भी दिये तो हम लोग तुम लोगों को नहीं छोडेंगे जान से मार देंगें कहकर धमकी दी.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.