
छत्तीसगढ़ : रायपुर में आज रोजगार मेले का आयोजन, 2 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी.
रायपुर : राजधानी रायपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 10 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. और इस रोजगार मेले में 2 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलेगी.
सोमवार को पुराने पुलिस हेडक्वार्टर परिसर (गौरव पथ, रायपुर) में एक बड़ा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2225 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. ये प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जॉब फेयर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इसमें 18 से 35 साल तक के युवाओं को मौका दिया जाएगा.
रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को दस्तावेज के साथ पहुंचना होगा.
इन कंपनियों में होगी भर्ती
अपोलो फार्मेसी लिमिटेड: फार्मासिस्ट – 25 पद, योग्यता- 10वीं और ग्रेजुएट, उम्र 25+, अनुभव 5 साल, वेतन 12 हजार, लोकेशन रायपुर.
फिनोवामेडोरगा प्राइवेट लिमिटेड: मदर केयर – 500 पद, बेबी केयर – 500, केयरटेकर – 500, ANM नर्स – 100, MPW – 100, योग्यता- मदर/बेबी/केयरटेकर – 12वीं पास, ANM/MPW – कोर्स जरूरी, अनुभव जरूरी नहीं, सैलरी 13 हजार से 15 हजार.
स्विगी लिमिटेड: डिलीवरी एग्जीक्यूटिव – 500 पद, योग्यता- 10वीं पास, सैलरी- 15,000 से 30 हजार रुपए.