
बसना : दो पक्षों के बीच मारपीट, काउंटर शिकायत दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट होने से काउंटर शिकायत दर्ज कराई गई है.
मनदीप कौर सलुजा पति कंवलजित सलुजा ने बताया है कि 04 मई 2025 के लगभग 09:30 बजे के आसपास उसके चाचा सुखविन्दर सिग सलुजा और अमरजित कौर सलुजा दोनो मिलकर उसके वाउण्ड्री वाल गेट के अंदर में आकर उसे और उसके पति कंवलजित सलुजा को पुरानी रंजिश वश गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये, जिससे उन्हें चोट आया है.
जबकि अमरजीत कौर पति सुखविन्दरसिंह सलुजा ने बताया कि 04 मई 2025 के लगभग 09:00 बजे के आसपास उसका भतीजा कंवलजित सिंग सलुजा एवं भतिजा बहु मनदीप कौर सलुजा दोनो मिलकर उसके घर मे लगे गली में आकर चिल्लाते हुए उसे और उसके पति सुखविन्दर सिह को पुरानी रंजिश वश गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये है. जिससे उन्हें चोट आया है.
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.