
बागबाहरा के पड़कीपाली से अवैध शराब जप्त
बागबाहरा पुलिस ने सोनापुट्टी मोड़ के पास पड़कीपाली में एक आरोपी से 2.6 लीटर अवैध शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर घटना स्थल सोनापुट्टी मोड़ के पास पड़कीपाली में आरोपी मेम्मर नागेश पिता मनीराम नागेश उम्र 22 वर्ष, निवासी मनबाय के कब्जे से 08 नग देशी प्लेन शराब की शीशी में कुल 1440 एमएल शराब कीमती 800 रूपये, 01 नग जम्मु स्पेशल विस्की की शीशी में 180 एमएल भरी हुई शराब कीमती 120 रूपये, 01 लीटर पानी बाटल में भरी हुई लगभग 01 लीटर महुआ शराब कीमती 100 रूपये कुल जुमला शराब 2620 एमएल कुल कीमती 1020 रूपये को मौके पर जप्त कर आरोपी मेम्मर नागेश का कृत्य धारा 34(1)(क) आबकारी अधिनयम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें