news-details

सांकरा : भिलाई से आई एक महिला की अन्य महिला और उसके पति के साथ हुई मारपीट, दोनों दर्ज कराया मामला

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार में अपने दोस्तों के साथ भिलाई से आई एक महिला की गाँव की एक अन्य महिला के साथ मारपीट हो गई. जिसपर दोनों ने एक दसूरे के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

ग्राम सलडीह निवासी रेखा ने बताया है कि 12 मई 2025 को जब वह घर में काम कर रही थी तो उसी समय भिलाई की रहने वाली महिला बलविंदर कौर घर के सामने चिल्लाने लगी, इसपर रेखा ने जब गेट खोला तो वह कहां है तुम्हारा पति बोलकर गाल गलौच करने लगी और रेखा को हाथ मुक्का से मारने पिटने लगी. तभी रेखा का पति घर से बाहर निकलकर क्यों गाली गलौच कर रही हो कहकर समझाने पर उसके साथ भी मारपीट करने लगी.

इसपर रेखा ने डायल 112 को काल कर फोन के माध्यम से जानकारी दी, जिसके बाद डायल 112 द्वारा उन्हें सांकरा थाना लाया गया. मामले में रेखा की शिकायत पर पुलिस ने बलविंदर कौर पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है.

जबकि भिलाई निवासी बलविन्दर कौर ने बताया कि वह रेखा साहू के पति दिनेश साहू को पहले से जानती पहचानती है, तथा 12 मई 2025 को ग्राम सल्डीह में उसके घर बुलाने पर वह अपने दोस्तों के साथ दिनेश के घर गयी थी.

बलविन्दर ने बताया कि उसके दोस्ते लोग बाहर थे तथा वह दिनेश साहू के घर के अंदर गयी, क्योंकि दिनेश साहू से उसकी पूर्व से जान पहचान है इसलिए वह उसे मोबाईल पर बात करने व अपने सुख दुख में साथ देने की बात बोली. जिसपर दिनेश साहू आक्रोशित हो गया और कहने लगा कि मै तुमसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता इसी दौरान दिनेश साहू की पत्नी रेखा साहू भी वहां पर आ गयी और बलविन्दर से अश्लील गाली गुप्तार करने लगी.

बलविन्दर ने जब गाली करने से मना किया तो दिनेश साहू और उसकी पत्नी रेखा साहू उसके साथ हाथापाई करने लगी और रेखा साहू ने गले को दबाने की कोशिश की. मारपीट करने से बलविंदर को चोटे आई है. मारपीट को ज्योति ज्वाहला एवं श्वेहता ने देखा और बीच बचाव किया.

बलविंदर ने कहा कि भविष्य में अगर उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसके जवाबदार दिनेश साहू व उसकी पत्नी होगी.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने दिनेश साहू व रेखा साहू के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें