news-details

चौकीदार ही चोर वाले बयान पर राहुल गाँधी ने प्रकट किया खेद कहा प्रचार की उत्तेजना में निकल गया.

अपने आप को चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “चौकीदार ही चोर है” वाली टिप्पणी करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर खेद प्रकट किया है. साथ ही अपने बयान पर सफाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में उनके मुंंह से यह बयान निकल गया.

दरअसल, राफेल मामले में बीजेपी सासंद मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर रहा है. लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ पीएम मोदी पर टिप्पणी पर अवमानना की याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र की प्रारंभिक आपत्ति खारिज करते हुए कहा था कि वो द हिंदू में छपे रक्षा दस्तावेज पर विचार करेगा. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ये बयान दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने आदेश में ऐसा कुछ नहीं है इसलिए ये कोर्ट की अवमानना है.

इस पुरे मामले को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.






अन्य सम्बंधित खबरें