news-details

कड़े परिश्रम व एकाग्रता ही छात्रों की वेशभूषा : विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लाडले विधायक माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा जी रहे, विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह पाली जी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल (डि.लीट.) ने की। इसके अलावा जनभागीदारी समिति के सम्माननीय सदस्य भी उपस्थित रहे उपस्थित सदस्यों में डॉ. मंजू शर्मा,  राकेश श्रीवास्तव,  सुजाता विश्वनाथन, अमन वर्मा, अनुज पांडे, अजय चोपड़ा, यतींद्र राव, उत्तरा प्रहरे, राधेश्याम ध्रुव,  महेंद्र सिक्का मंडल अध्यक्ष, संदीप घोष पूर्व मंडल अध्यक्ष, हरबंस सिंह एवं रमेश पटवा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय की प्राचार्य (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल (डि.लीट.) ने छात्रों को वर्ष भर में हुई अनेक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनका स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद प्रदान किया एवं बताया की महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मल्टीपल एंट्री व एग्जिट का प्रावधान है इस हेतु वार्षिक परीक्षा पूर्व छात्रों को वर्ष भर हुए कार्यक्रमों में प्राप्त पुरस्कारों का वितरण आवश्यक है।

विशेष अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली ने पुरस्कार समारोह को छात्र-छात्राओं की सच्ची ईमानदारी और मेहनत का प्रतीक बतलाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं देश का भविष्य है और आपकी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम ही आपके महाविद्यालय माता-पिता समाज व देश का नाम गौरवान्वित करता है साथ ही महाविद्यालय भवन हेतु जल्द ही 10 एकड़ भूमि के चिनहाँकन लिए आश्वासन दिया है। पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष भर में महाविद्यालय में हुए विभिन्न आयोजनों जैसे सुशासन दिवस में नारा लेखन के लिए प्रथम स्थान ट्विंकल साहू, वाद विवाद में हर्षिता प्रथम, मानसी छतरी द्वितीय, डूपेश सिन्हा तृतीय, भाषण में फरजाना कुरेशी प्रथम, तुषार साहू द्वितीय, चिराग साहू तृतीय रहे। नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक में 18 प्रतिभागी रहे। विकसित भारत निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जसलीन, द्वितीय स्थान छाया साहू, तृतीय स्थान प्रज्ञा गुप्ता का रहा। वीर बाल दिवस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या गंदेचा, द्वितीय स्थान शिवानी दवे रही। संविधान दिवस में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिति साहू, द्वितीय स्थान अक्षांश त्रिवेदी, तृतीय रुचिका यादव, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष ग्रुप, द्वितीय स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष ग्रुप, तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष ग्रुप के छात्र-छात्राएं रहे। इसी श्रृंखला में पोस्टर मेकिंग में श्रद्धा, निखिल, आकृति यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। रंगोली में तोशिका प्रथम, जिज्ञासा चंद्राकर द्वितीय। नुक्कड़ नाटक में कुल आठ विद्यार्थी प्रतिभागी रहे। विश्व हिंदी दिवस काव्य पाठ में अनन्या यादव, मयंक पांडे, हेमलता निषाद, मनीष साहू प्रतिभागी रहे। मतदाता दिवस के क्विज में तोशिका, हेमलता, जिज्ञासा, विजयलक्ष्मी ने स्थान प्राप्त किया। रंगोली में तोशिका व हेमलता निषाद प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रकार कुल 19 छात्र-छात्राओं ने प्रथम, 14 ने द्वितीय व 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 59 लोगों ने प्रतिभागी के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आभार व्यक्त रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने किया। इसके अलावा महाविद्यालय कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश कुमार तिवारी अतिथि शिक्षण सहायक गणित ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक (हिन्दी) प्रतिमा चंद्राकर, तरुण कुमार बांधे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, अतिथि व्याख्याता मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, डॉ। ग्लेडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र,  हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस,  चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, शिखा साहू भौतिक शास्त्र, त्रिपेश साहू क्रीड़ा अधिकारी, खुशबू ग्रंथपाल, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर समेत समस्त छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें