news-details

श्रीलंका में सिलसिलेवार विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 290 हुई.

श्रीलंका में होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाकर रविवार को ईस्टर पर किए गए सिलसिलेवार विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है. पुलिस प्रवक्ता रुवान गुणशेखर ने सोमवार को बताया कि विस्फोटों में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कल रात तक 215 लोगों के मरने की सूचना थी.

कल सुबह सवा आठ बजे ईस्टर की विशेष प्रार्थनाओं के दौरान कोलंबो के संत एंथनी चर्च, नेगोम्बो शहर के संत सबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ शहर के एक अन्य चर्च में एक के बाद एक विस्फोट हुए. वहीं पांच सितारा होटलों... शांग-री-ला, सिनेमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी विस्फोट हुए. विस्फोट में घायल हुए विदेशियों और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुणशेखर ने बताया कि विस्फोटों में अभी तक 290 लोगों की मौत हुई है जबकि 500 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में छह भारतीय भी शामिल हैं. गौरतलब है कि करीब एक दशक पहले देश में समाप्त हुए गृह युद्ध के बाद यह सबसे हिंसक घटना है.





अन्य सम्बंधित खबरें