news-details

सरायपाली अस्पताल परिसर के स्टाफ क्वाटर में चोरी

सरायपाली में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के क्वाटर से चोरी होने की घटना सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह 15 मई 2025 को सरायपाली अस्पताल परिसर स्टाफ क्वाटर में ताला लगाकर अपने घर पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी, जिन्हें 16 मई 2025 को सुबह 08:30 बजे दूरभाष के माध्यम से लक्ष्मीकांत लहरे द्वारा घर के दरवाजा का कुण्डी टूटने की सुचना दी गई.

सुचना मिलने के बाद शीतल सिंह तत्काल कटघोरा से वापस निकली, तथा करीब 2:30 बजे घर पहुंची तो वहां दरवाजे की सभी कुण्डी टूटी हुई थी व आलमारी खुला हुआ था, सभी आलमारी के लॉकर टुटे हुऐ थे. सामान सारा बिखरा हुआ था.

शीतल सिंह ने बताया कि लॉकर व अलमारी से सोने का दो लटकन, एक टाप्स कुल 3 जोड़ी कान का, नाक की चार फूली कुल वजनी डेढ तोला कीमती करीब 25,000 रूपये, पायल कीमती करीब 12000 रूपये तथा नगदी रकम 25000 रू नही थे.

मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 305-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें